EMRS RESULT OUT : EMRS ने जारी किया Teaching और Non -Teaching पोस्ट का रिजल्ट जारी Direct-Link से चेक करे अपना रिजल्ट।।।
1. EMRS RESULT 2024 हुआ जारी – EMRS ने गत पिछले वर्ष 2023 में अपने Teaching & Non Teaching पोस्ट हेतु आवेदन आमंत्रित किया था । जिसमे Teaching विभाग में Principal , PGT टीचर , TGT टीचर के अलावा नॉन टीचिंग विभाग में Hostel Warden (Male/Female) , Accountant और Lab Attendant जैसे पोस्ट की Recruitment हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसके पेपर दिसम्बर 2023 में संपन्न हुए।।
EMRS RESULT 2024
- Result Link :– https://emrs.tribal.gov.in/show_content.php?lang=1&level=1&ls_id=371&lid=257
- Offical Site :– https://emrs.tribal.gov.in/index.php?lang=1
2. क्या है EMRS??
बात करते हैं कि इसकी शुरुआत कब हुई थी एकलव्य स्कूल जिन्हें एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भी कहते हैं इसकी स्थापना 1997– 98 में की गई थी यह स्कूल खास तौर पर Scheduled Tribes (ST) छात्रों के लिए लिए बनाए गए है ताकि उन्हें पढ़ाई के बेहतर अवसर प्रदान किए जा सके ।ये स्कूल केवल एजुकेशन पर ही नही बल्कि ओवर आल डेवलपमेंट पर फोकस करते है यह योजना केंद्र सरकार की है जिसकी घोषणा 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में ने की जिसमे 15000 Crore का बजट पेश किया है। पूरे भारत में कुल 689 एकलव्य स्कूल सैंक्शन किए गए हैं इनमें से 401 स्कूल फंक्शनल है और टोटल ई स्टूडेंट की बात करें तो 113275 स्टूडेंट जो है इसमें इनरोल है इनमें से 56106 मेंल और 57168 फीमेल है और यह जो डाटा है वह ऑफिशल वेबसाइट पर है और इसकी संख्या में बदलाव जो है समय-समय पर संभव है ।।